रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रेयर ब्लड ग्रुप वालों को शिविर में रक्तदान नहीं करने की दी सलाह, 35 दिनों तक ही उपयोग लायक रहता है ब्लड, जरूरत पड़ने आगे आकर करें रक्तदान -डॉ. लवलेश गुप्ता
मनेन्द्रगढ़। एम सी बी प्रेस क्लब व मनेन्द्रगढ़ पत्रकार सहित मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त सहयोग से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय अस्पताल में मेगा
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों सहित शहर के आम-ओ-खास ने रक्तदान किया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, एसडीएम लिंगराज सिदार एवं
एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया
गया।
इस दौरान सेंट्रल अस्पताल में ब्लड बैंक के प्रभारी लवलेश गुप्ता ने बताया कि किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिये. रक्तदान करने से शरीर मे कोई परेशानी नहीं आती. बल्कि नियमितरूप से रक्तदान करने वाला व्यक्ति ज्यादा स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि रेयर ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को शिविर में रक्तदान न कर जरूरत पड़ने पर आगे आकर रक्तदान करना चाहिये. नियम अनुसार ब्लड बैंक में रखे ब्लड को सिर्फ 35 दिनों तक ही उपयोग किया जाता है।
आयोजन में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खरे ने कहा कि जिले में स्थित ब्लड बैंक और ब्लड स्टोरेज यूनिट में रक्त की कमी न हो इसके लिए निरंतर कैंप आयोजित किए
जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सदा आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की मदद होती है वहीं शरीर स्वस्थ्य रहता है। बीएसयू इंचार्ज सौमेंद्र मंडल ने कहा कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। शिविर को सफल बनाने में सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. लवलेश गप्ता, स्टाफ नर्स विंशी सिंह, लैब टेक्रीशियन रूपेंद्र सिंह, पार्वती जायसवाल, सौमेंद्र मंडल बीएसयू इंचार्ज, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, आरबीएसके नोडल डॉ. अतिक सोनी, सीएचसी से लैब टेक्रीशियन निकेश गुप्ता, निशा एवं पार्वती जायसवाल के साथ पंजीयन में मो. सिद्दीक एवं प्रमेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन के दौरान मुख्यरूप से सीईओ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ वैशाली सिंह, बीएमओ डॉ. एसएस सिंह, डॉ.विकास पोद्दार, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, सत्येंद्र सिन्हा एवं पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार आदि उपस्थित रहे।