छत्तीसगढ़बलरामपुर

वाहन चेकिंग के दौरान डीजल तथा पेट्रोल तस्कर गिरफ्तार, वाहन सहित लाखों का इंधन जप्त,,,,

बलरामपुर न्यूज़ डेस्क-आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर बलरामपुर एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को लगातार बॉर्डर क्षेत्रों में वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं, इसी दरमियान बलरामपुर जिले के सनावल पुलिस द्वारा त्रिशूली बॉर्डर पर वाहन चेकिंग करने के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आती एक पिकअप वाहन नजर आई, पुलिस ने वाहन रुकवाते हुए जब पूछताछ किया तो पता चला कि यह पेट्रोल तथा डीजल की तस्करी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में करते हैं, सनावल पुलिस ने इंधन तस्करी करते हसरत अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर तथा मोहम्मद सफीक उम्र 65 वर्ष निवासी डिंडो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 10 ड्रम में 2000 लीटर डीजल, 60 लीटर पेट्रोल तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है, जब्त डीजल तथा पेट्रोल की कीमत 206240 रुपए बताई जा रही है। इस पूरे कार्रवाई में सनावल थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार, आरक्षक कृष्णा मरकाम, राकेश तिवारी, बुद्धिमान सिंह, जनकधारी पोर्ते, सस्तु राम सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button