गरियाबंदछत्तीसगढ़जसपुरदिल्लीबलरामपुरबिलासपुरमनेन्द्रगढ़महेंद्रगढ़मुंबईरघुनाथनगरराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़

जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के बिगड़े बोल, मंत्री राम विचार नेताम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के बिगड़े बोल, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल

रामचंद्रपुर, छत्तीसगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 12 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने विजय जुलूस के दौरान स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर दिया। इस बयान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है, वहीं बख्श का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



              क्या है पूरा मामला?

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मोहम्मद बख्श ने अपने प्रतिद्वंद्वी तारावती सिंह को हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया और एक आमसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक एवं ग्रामीण विकास और आदिवासी विकास मंत्री राम विचार नेताम पर तीखी टिप्पणियां के साथ-साथ अप शब्दों का भी प्रयोग किया।

आमसभा के दौरान जोश में बोलते हुए बख्श ने अपनी भाषा पर नियंत्रण खो दिया और नेताम के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। उनकी इस टिप्पणी से मौजूद लोगों में हलचल मच गई और कुछ समर्थकों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह रुके नहीं।

       सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जनसभा में दिए गए इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसे असंयमित और अशोभनीय आचरण करार दिया है।

  ।              निंदा और प्रतिक्रिया

विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मोहम्मद बख्श की इस टिप्पणी की निंदा की है। एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक ने कहा,
“एक जनप्रतिनिधि को संयम और मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए। इस प्रकार की बयानबाजी से राजनीति की गरिमा कम होती है और जनता के बीच गलत संदेश जाता है।”


मोहम्मद बख्श के इस विवादित बयान ने क्षेत्र की राजनीति को गरमा दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है। क्या बख्श इस पर स्पष्टीकरण देंगे या फिर कोई कानूनी कार्रवाई देखने को मिलेगी? फिलहाल, यह मामला क्षेत्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button