क्या रात में झगराखांड थाने की पुलिस शराब के नशे में सोती है, निरिक्षण के दौरान एसडीओपी को थाना परिसर में मिले शराब के खाली बोतले,दो दिन पहले शादी में हुवे विवाद के बाद रात में पहुंचे थे दूल्हा-दुल्हन,थाना के गेट में लटका मिला था ताला…
एमसीबी। बीते दो दिन पहले शादी में विवाद के बाद देर रात जिले के झगराखांड थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को थाने के गेट में ताला लटका मिला था. दूल्हे ने पुलिसकर्मियों को काफी आवाज लगाई. मगर किसी पुलिसकर्मी ने दरवाजा नहीं खोला। जबकि इसके एक दिन पूर्व दुल्हन ने थाने में अपने मायके पक्ष के विरुद्ध लिखित शिकायत भी की थी के मायका पक्ष शादी रोकने के मकशद से कुछ हरकत कर सकते हैं। दूल्हा और उसके भाई ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. मीडिया में खबर चली। मुद्दा गर्माता देख एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय तरसीला टोप्पो,एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अलेक्सियुस टोप्पो झागराखांड थाना पहुंचे सीसीटीवी फुटेज देखने के अलावा रोजनामचा में ड्यूटी,थाना प्रभारी और नाईट आफिसर से पूछताछ की। इस दौरान थाना परिसर में काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें,डिस्पोजल के साथ अन्य सामग्री मिली. थाना परिसर में इतनी मात्रा में शराब की बोतलें मिलने से और रात में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे दूल्हे की शंका से कई सवाल पुलिसकर्मियों पर उठ रहे हैं. शिकायतकर्ता दूल्हे ने भी आरोप लगाते हुवे कहा था कि इतना फोन करने,गेट खटखटाने के बाद भी ताला नहीं खुला. ऐसा लगता है की शराब के नशे में पुलिसकर्मी सो रहे हैं। अब देखना होगा की इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारी किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं।