खण्ड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ लामबंध हुआ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, रात 8 बजे के बाद महिला कर्मचारियों का निरीक्षण करने का आरोप, विरोध प्रदर्शन व आंदोलन की दी चेतावनी…
मनेन्द्रगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के कर्मचारियों द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी से मिलकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौभाग्य शरण सिंह की तानाशाही रवैया की शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया कि खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा रात 8:00 बजे के बाद व अवकाश के दिनों में उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला कर्मचारियों का निरीक्षण किया जाता है. जो कि आपत्ति जनक है और कर्मचारी के न मिलने पर वेतन रोकने नोटिस जारी किया जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई भवनों में बिजली पानी की पर्याप्त सुविधा नहीं है , आए दिन महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ की खबरें भी आती रहती हैं इसलिए रात में महिला कर्मचारी अकेले रहना नहीं चाहती, इसके बावजूद खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारियों को रात्रि कालीन निरीक्षण व अवकाश के दिनों में निरीक्षण कर वेतन रोकने की कार्यवाही किया जाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ का आलम यह है कि पूरे अस्पताल में गंदगी पसरी होती है सार्वजनिक शौचालय में नल में पानी नहीं आता है कर्मचारियों के लिए साफ पानी की व्यवस्था नही है,शाम के समय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित कई अन्य डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं परंतु जनता की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती। कुछ ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुख्यालय में नही रहकर 20 से 25 किलोमीटर दूर से और अन्य राज्यों से आना-जाना करते हैं। परंतु खंड चिकित्सा अधिकारी के चहेते होने के कारण इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है छोटे कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है इस क्रम में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी सात दिवस के भीतर वेतन रोके गए कर्मचारियों का वेतन आहरण का आदेश यदि नहीं किया जाता है तो खंड चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ कार्यालय काघेराव कर काम बंद आंदोलन किया जाएगा।