देखिए मंत्री जी :आपके जिले के आबकारी विभाग की दबंगई से आम जनता हो रही है त्रस्त,छेड़खानी और 50 हजार उगाही के लग रहे है गंभीर आरोप
आबकारी इंस्पेक्टर और उनके सहयोगी द्वारा घर मे घुसकर पिटाई और छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस संबध में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।
बलरामपुर थाना क्षेत्र के गणेश मोड चौकी निवासी करमचंद गुप्ता के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसकर पूजा गुप्ता के साथ बदसलूकी कर रहे थे इसी दौरान दरवाजा टूटने की आवाज सुनकर करमचंद गुप्ता और विमला गुप्ता ने टोका तो अशोक गुप्ता ने अपने साथ आए साथियों के साथ में सभी के साथ में मारपीट करने लगे वहीं उन्होंने गर्भवती महिला के ऊपर भी मारपीट किया, मुझे देखने रमेश गुप्ता और पूजा गुप्ता मेरे घर आए हुए थे अशोक गुप्ता ने मेरे पति को अपने साथ गाड़ी में बैठकर बलरामपुर ले जाने और शराब बेचने का फर्जी अपराध पंजीबद करने की धमकी देने लगे अगर इससे बचना है तो मुझे 50000 देना होगा नहीं तो मैं तुमको फर्जी FIR कर कर जेल भेज दूंगा जैसे आरोप लगाने लगे मेरे पास पैसा नहीं था जिसके कारण मैं उन्हें नहीं दिया अशोक गुप्ता के द्वारा बार-बार आबकारी विभाग का अधिकारी बनकर मुझे पैसे की मांग की जा रही थी लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे जिसके कारण मैंने उन्हें नहीं दिया इससे हमारे घर परिवार सहित सभी दहशत में है।
वहीं विमला गुप्ता ने पुलिस में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा क्या पुलिस विभाग आबकारी विभाग पर कार्रवाई करती है या फिर इस मामले में लीपापोती किया जाएगा क्योंकि इसके पूर्व भी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं, आपको बता दूं कि अभी कुछ महीने पहले ही रामानुजगंज में एक विधवा महिला से ₹30000 की उगाही की शिकायत कलेक्टर सहित उनके उच्च अधिकारियों को की गई थी, अभी कुछ दिन पहले ही चांदो थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलोती खोलकों महिला के घर में घुसकर मारपीट सहित ₹20000 अवैध सूली की शिकायत जिले के कलेक्टर रिमाजूस एक्का से की गई थी।
कलेक्टर ने इसमें संज्ञान लेने की बात की गई थी लेकिन कलेक्टर की बात भी कागज के बने नाव की तरह साबित हुई , कलेक्टर के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने से आबकारी विभाग का मनोबल बढ़ा हुए हैं वहीं आचार संहिता का फायदा उठाकर आबकारी विभाग के द्वारा गरीब महिलाओं के घर में घुसकर प्रताड़ित सहित अवैध वसुली की घटनाएं लगातार बढ़ रही है अगर इन्हें उचित कार्रवाई करते हुए नहीं रोका गया तो कई ऐसे गरीब परिवारों को यह अपना शिकार बनाएंगे ।
गणेश मोड चौकी के अंतर्गत आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध सूली की ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं इस ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते ,,इसके अलावा आबकारी विभाग में पदस्थ जिले के उच्च अधिकारियों की साठ गांठ से विभाग के अन्य कर्मचारियों का हौसला बुलंद है
वायरल ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते