छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

श्री मंदिर का बना मास्टर प्लान, सभी वर्ग समुदाय के लोगों को ट्रस्ट की दी जाएगी सदस्यता, 6 अक्टूबर को श्री राम मंदिर एवं गांधी ट्रस्ट का होगा चुनाव- रघुनाथ पोद्दार…

एम.सी.बी.। मनेन्द्रगढ़ में श्रीराम मंदिर व गांधी पार्क ट्रस्ट के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया. जिसमें मुख्य रूप से अगले माह में पदाधिकारियों के कार्यकाल समाप्ति के बाद 6 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा. जिसके निर्वाचन अधिकारी किशन लाल अग्रवाल होंगे. श्रीराम मंदिर में मंदिर के सेवा के लिये दो सह पुजारियों की नियुक्ति की गई है. मंदिर परिसर में किसी भी आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी के साथ ट्रस्ट से अनुमति लेना होगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुवे आयोजन करने के शर्तो पर परिसर में कार्यक्रम की अनुमति होगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वर्ष भर में जितने भी त्योहार मनाए जाते हैं उन सभी त्योहारों पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पास लगभग अठारह हजार वर्गफुट भूमि है. कमेटी द्वारा एक मास्टर प्लान बनाया गया है. जिसके तहत मंदिर एक-एक चीज की निश्चित स्थान के तहत भविष्य में निर्माण कराया जाएगा. जिससे मंदिर परिसर व्यवस्थितव के साथ सुंदर दिखे। आगे ट्रस्ट के विस्तार को लेकर निर्णय लिया गया है. हम ट्रस्ट में नए सदस्यों को हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को जोड़ेंगे. इन सदस्यों के कार्यशैली को देखकर आगे ट्रस्टी के रूप में शामिल करेंगे।

Related Articles

Back to top button