बलरामपुर जिले में युवाओं और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से जिले के एसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने ग्राम खेल समिति का गठन किया है. जिसके अंतर्गत 15 अगस्त को जिले भर में सभी ग्राम पंचायतों की 300 टीमें वालीबॉल का मैच खेलेंगी. जो की अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
बेहतर पुलिसिंग की तैयारी पुलिस विभाग ने अभी से ही शुरू कर दी है. एसपी ने वाड्रफनगर से ग्राम खेल समिति का गठन का कार्यक्रम की शुरुआत की है जहां विभिन्न टीमों को खेल सामग्री वितरण किया गया वही आज रामानुजगंज पुलिस अनुभाग में 40 टीमों को खेल सामग्री का वितरण किया. जिससे पुलिस चालीस गांव तक आसानी से पहुंच गई. पुलिस विभाग के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं से सीधा संबंध स्थापित करना है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि ग्राम खेल समिति का गठन दूरस्त ग्रामीण अंचल के युवाओ को मुखधारा में जोड़ना जिससे गांव में होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल सके और युवा अधिक से अधिक पुलिस आर्मी एवं अन्य वर्दी वाले जॉब में आसानी से जा सके क्योंकि खेल एक ऐसा माध्यम है जो शरीर और मानसिक रूप से युवाओं तैयार करता है।