बलरामपुर न्यूज़ डेस्क-राजपुर जनपद पंचायत सभा कक्ष में पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ग्राम पंचायतों से आये दिव्यांग लोगो की डॉक्टरी जाँच पश्चात उनकी पंजीयन किया गया।
शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का चिन्हाकन मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा राजपुर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया।शिविर में ग्राम पंचायतों से पहुँचे दिव्यांग लोगो की पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।शिविर में हाथ पैर से दिव्यांग नाक कान गले एवं शरीर के अन्य जगहों से दिव्यांग लोगो की डॉक्टरी परीक्षण पश्चात उनकी पंजीयन की गई है।
शिविर में आर्थोपेडिक एएमटी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा शिविर में पहुँचे लोगो की परीक्षण पश्चात उनकी डॉक्टरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
आपको बता दे कि जनपद क्षेत्र में पूरे पंचायतों को पूरा करने के लिए चार चरणों मे शिविर का आयोजन किया जाएगा।13 जुलाई गुरुवार को प्रथम चरण में राजपुर में 14 जुलाई शुक्रवार को दूसरा चरण कोदौरा में 17 जुलाई सोमवार को तीसरा चरण धंधापुर में एवं 19 जुलाई बुधवार को बरियों क्षेत्र में आयोजित की जायेगी।