अम्बिकापुरकाग्रेसकुसमीकृषिकोरियाकोरियाक्राइमखेलगढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डटेक्नोलॉजीडौरा-कोचलीदिल्लीदुखददुर्घटनादुष्कर्मदेशधार्मिकन्यायालयपस्तापुलिसप्रचार प्रसारप्रतापपुरप्रदर्शनबधाईबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभूखभ्रष्टाचारमनेन्द्रगढ़मनोरंजनमहाविद्यालयमहेंद्रगढ़मुंबईयूनिसेफरंकारघुनाथनगरराजनीतिराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायगढ़रायपुररायपुरलाचारीलोकार्पणवाड्रफनगरविरोध प्रदर्शनव्यापारशंकरगढ़शंकरगढ़शिक्षासरगुजासामरीसूरजपुरस्काउट गाइडहेल्थ

न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना गणतंत्र दिवस मुख्यतिथि टी.आई. ललित यादव किया ध्वजारोहण

रामानुजगंज न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमे मुख्यतिथि ललित यादव टी.आई. थाना रामानुजगंज एवम अध्यक्षता श्रृष्टिनारायण सिंह ।

टी आई ललित यादव ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य खेलकूद की प्रति रुचि देख मुझे काफी अच्छा लगा ऐसी ही शिक्षा बच्चों को मिलनी चाहिए जिससे वह मानसिक रूप से आने वाले परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे विद्यालय के नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथि एवं अभिभावकों का मन मोह लिया

छोटे-छोटे बच्चों ने प्रेड की जो लोगों को बर्बास ही उन्हें देखने पर मजबूर कर दिया टी आई ललित यादव स्कूल प्रशासन एवं व्यवस्था को बहुत ही सुंदर कहा और छोटे-छोटे बच्चों की कार्यक्रम की जमकर तारीफ की लास्ट में स्कूल के संचालक जय कुमार रवि द्वारा बच्चो सुभकामनाए दी एवं अभिभावक अभिभको से निवेदन किया कि छोटे बच्चे हैं इनके हौसला अफजाई के लिए आप हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में आए जिस स्कूल प्रबंधक एवं बच्चों का भी उत्साह बढ़ेगा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के हेडमास्टर संचालक जय कुमार रवि , विवेक , कलिसता तिग्गा, लता कुमारी, सान्या प्रवीण, अनिता शर्मा, खुशी कश्यप, नगमा प्रवीण, गायत्री गुप्ता, चंदा कुशवाहा, सोनम गुप्ता, आदि सभी अभिभावक गण उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button