कोरिया। कलेक्टरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुददो पर विचार-विमर्श व निर्णय लिया गया।कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा सुगम यातायात के लिए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की जरूरत है। साथ ही सड़क किनारे, पुटपात आदि स्थानों पर अतिक्रमण न हो इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय तेज व लापरवाह वाहन चालको पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। त्रिपाठी ने कहा जिले में कानफोडू डीजे बजने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा ओव्हर लोडिंग वाहन, मालवाहक वाहनों पर यात्री लाने-जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री परिहार ने सभी स्कूल बसों में वाहन चालक के अलावा एक सहायक भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि बस, ऑटो आदि की जांच जिम्मेदारी से करें। श्री परिहार ने कहा सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में घायलों को मदद व अस्पताल पहुंचाने में सहयोग कर मानवता का परिचय देने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) का सम्मान भी किया जाए। उन्होंने कहा स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की भी बात कही।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा भी की। कलेक्टर और एसपी ने आम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या हेलमेट जरूर धारण करें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए ऐसे स्थलों पर जहां सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने अथवा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर त्रिपाठी ने खरवत चौक, चौदाहा पेट्रोल पंप, जमगहना बायपास आदि स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर या संकेत चिन्ह लगाने सहित जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका, जनपद पंचायत और पशुपालन विभाग को चौक-चौराहों, राष्ट्रीय राजमार्गों, और राज्यमार्गों से मवेशियों को हटाने के निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगरपालिका अधिकारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण, दुकान, ठेला आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं जिला परिवहन अधिकारी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।