कोरिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन एसईसीएल बैकुंठपुर के मैदान में किया गया। जिसमें निर्धारित 12 ओव्हर में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुवे जिला प्रशासन की टीम ने 6 विकेट के नुकशान पर 79 रन बनाए थे। वहीँ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम से बल्लेबाज अतुल की शानदार नाबाद 28 रन की पारी के बदौलत पत्रकारों की टीम ने जीत हासिल कर ली. बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले अतुल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने हैट्रिक लेकर मैच को रोमांचित कर दिया था. मगर हार को नहीं टाल पाये।
इससे पहले मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक भइया लाल राजवाड़े ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। श्री राजवाड़े ने दोनों टीमो को बधाई देते हुए कहा कि आपसी समन्वय और तालमेल से टीम मजबूत होती है। जिला प्रशासन टीम के कप्तान विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में कहा कि भविष्य में भी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की प्रतियोगिता की जाएगी। यह खेल रोमांच से भरा था। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल भावना से आपसी सद्भाव, प्रशासन व पत्रकारों के बीच सम्बन्ध और मजबूत होंगे। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित हुआ है।