छत्तीसगढ़बलरामपुर

शिक्षक को अपने साथी शिक्षक पर भरोसा करना पड़ा भारी, खाते से निकल गए लाखों रुपए, पढ़िए साइबर क्राइम की सनसनीखेज खबर,,,,

बलरामपुर न्यूज डेस्क- जिले के राजपुर में एक शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया शिक्षक का नाम रविंद्र सिंह है और उनके साथी शिक्षक ने मोबाइल लेकर फ्रॉड से कॉल कनेक्ट कर दिया और धीरे-धीरे रविंद्र सिंह के खाते से 6 ट्रांजैक्शन में पैसों का आहरण हो गया। कुल 3 लाख 70 हजार उनके खाते से आहरित हो गए, जब घर से किसी काम के लिए फोन आया तो रविंद्र सिंह ने अपना मोबाइल देखा तो वे हैरान रह गए उनके मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आ रहा था तत्काल उन्होंने साथी शिक्षक से मोबाइल छीना और बैंक जाकर अपना अकाउंट को ब्लॉक करवाया।


पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को उन्होंने टाटा स्काई में 17 सौ रुपए का रिचार्ज किया था लेकिन वह टाटा स्काई में रिचार्ज तो नहीं हुआ लेकिन पैसे खाते से जरूर कट गए थे इस बात को लेकर रविंद्र सिंह थोड़े चिंतित थे और 14 जुलाई को जब स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा था तो उन्होंने अपने ही दूसरे साथी शिक्षक जो फिलहाल संकुल समन्वयक है सुरेश यादव उनसे यह बात बताई , रविंद्र सिंह ने बताया कि उनके साथी शिक्षक सुरेश यादव ने कहा कि वह बस 2 मिनट में उनका पैसा वापस दिला देंगे यह कहकर सुरेश यादव ने रविंद्र सिंह से उनका मोबाइल ले लिया और गूगल में सर्च करके कस्टमर केयर का नंबर निकाला उस नंबर पर डायल कर दिया यह नंबर फ्रॉड का था और फ्रॉड ने जैसे-जैसे कहा सुरेश यादव रविंद्र सिंह के मोबाइल पर वैसे-वैसे करते चले गए, फ्रॉड के कहने पर शिक्षक सुरेश यादव ने रविंद्र सिंह के मोबाइल पर 3 ऐप्स डाउनलोड किए और उसमें एक ऐप्स था एनीडेस्क इसी की मदद से फ्रॉड ने रविंद्र सिंह के खाते से छह ट्रांजैक्शन किए।

रविंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक सुरेश यादव ने उनका सारा डिटेल जिसमें बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड व अन्य बैंकिंग डिटेल मांगे थे और वह उस कस्टमर केयर जो फ्रॉड का था उसे शेयर कर रहे थे, इस पूरे मामले में पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह की रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button