टॉपर छात्राओं को मिली स्कूटी, अगले सत्र के टॉपर को लैपटॉप के साथ हवाई यात्रा कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से कराई जाएगी मुलाकात…
एमसीबी। छतीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की विधायक रेणुका सिंह ने अपने वादे के मुताबिक अपने विधानसभा क्षेत्र की दो टॉपर छात्राओं को स्कूटी प्रदान की । जनकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विधायक रेणुका सिंह ने बारहवीं बोर्ड में “मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर” जिले में टॉपर अंकिता रजक और दसवीं में टॉपर शिफा बी को स्कूटी दी । स्कूटी मिलने से टॉपर छात्राओं और उनके परिजनों की खुशी देखते ही बन रही थी । बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले विधायक रेणुका सिंह ने घोषणा की थी कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की टॉपर लड़कियों को स्कूटी देंगी जिसे उन्होंने पूरा किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अगले साल से अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लाक मनेन्द्रगढ़,सोनहत और भरतपुर में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी लैपटॉप देने उन्हें दिल्ली की हवाई यात्रा करवाने घुमाने के अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलवाने की घोषणा की है ।