गढ़वागोदरमानाछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डटेक्नोलॉजीडौरा-कोचलीदिल्लीदेशपुलिसबलरामपुरबलौदा बाजारबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़महाविद्यालयमहेंद्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासुरजपुर

हेलमेट चलान से बचने का अनोखा तरीका: स्कूटी धकेलते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी स्कूटी को हाथ से धकेलते हुए सड़क पर भागता नजर आता है, जिससे लोगों की हंसी भी छूट रही है। खास बात यह है कि यह शख्स ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए ऐसा करता है, क्योंकि वह हेलमेट नहीं पहने हुए है। जब वह पुलिस के सामने से गुजर जाता है, तो थोड़ी दूर जाकर स्कूटी चालू करके निकल जाता है।

यह वीडियो @AlphaTwt_ नामक अकाउंट से एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, “इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।” वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में इसे “सही खेल” बताया, तो कुछ ने इसे “इंडियन तरीके” का नमूना कहा।


सोशल मीडिया में वायरल वीडियो यहां देखें

https://x.com/AlphaTwt_/status/1847701157881553212?s=08

इस तरह के वीडियो दिखाते हैं कि कैसे भारतीय लोग परिस्थितियों का सामना करने के लिए अनोखे और हास्यपूर्ण तरीके अपनाते हैं, और यह वीडियो भी लोगों के बीच इसी वजह से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button