कुसमी में अव्यवस्था के बिच विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न
कुसमी में अव्यवस्था के बिच विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न, डिजिटल भारत में तीन कागज जमा करने 10 किलोमीटर पैदल सफर
भटकते रहें राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति समुदाय के लोग, जिम्मेदार कौन?
कुसमी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से बलरामपुर जिला के कुल 6 विकास खण्ड के चयनित किए गए पंचायतो में लाखों रूपये खर्च कर टेंट पंडाल के ताम – झाम के साथ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को ग्राम पंचायत हर्री व भूलसी पहुंची। यहां पर जनपद पंचायत कुसमी प्रभारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी सह पशु चिकित्सा अधिकारी कुसमी डॉ अभिषेक पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित शिविर में अव्यवस्था देखने को मिला।
ग्रामीण भूलसी में सुबह 10 बजे से खड़े होकर अधिकारीयों के समक्ष अपनी समस्याओ को रखने घंटो इंतज़ार करते रहें. आयोजित शिविर में ग्राम भूलसी में ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम सेरंघाजोभी से दर्जन भर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरोवा जनजाति समुदाय के ग्रामीण अपने गांव से सुबह 5 बजे ही घर से बोथा बाशी भोजन कर 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुचे थें।
शिविर में पिने के पानी तक का व्यवस्था नहीं…
बताया गया की कोरोवा जनजातियों को सुचना कर अवगत कराया गया था की ग्राम पंचायत भूलसी में हॉस्पिटल के पास शिविर लगाया जा रहा हैं. जिसमें शासन की योजनाओं का लाभ आपलोग को मिलेगा. आप लोग आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका और पास बुक लेकर पहुँचियेगा. इस बात का ख्याल रखते हुवें कोरवा जनजाति के भोले-भाले लोग उक्त ग्राम के आयोजित शिविर में समय पर पहुंच तो गए लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. सभी इधर – उधर भटकते नजर आये. जिन्होंने पूरा मामला पत्रकारों को रिकार्डेड कैमरे में बताया तथा यह भी बताया की भोजन की व्यवस्था तो बहोत दूर की बात हैं. उन्हें पानी पिने के लिए पेयजल की व्यवस्था तक नहीं की गई हैं. न ही उनके आने जाने का व्यवस्था बनाया गया हैं. डिजिटल भारत में आज भी मात्र 3 कागज जमा करने 10 किलोमीटर का पैदल यात्रा करा कर वेवजह परेशान कर कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों को मात्र भीड़ का हिस्सा बनाया गया. इसकी जिम्मेदारी आखिरकार किसकी होंगी?
आवभगत में बीजी रहें प्रभारी सिईओ…
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में रविवार को मानिटरिंग करने सयुक्त सचिव भारत सरकार की ओर से पद्म लाल नेगी पहुचे थें. जिन्हें भारत सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का बलरामपुर जिला प्रभारी बनाया गया हैं. जो तीन दिवसीय 6 से 8 तक बलरामपुर जिला के विभिन्न ग्राम पंचायत में लगाए जा रहें शिविर का भ्रमण कर रहें हैं. जिन्होंने 7 जनवरी को कुसमी विकास खंड के ग्राम पंचायत हर्री व भूलसी में आयोजित शिविर का भ्रमण कर मानिटरिंग किया. इस दौरान जिला बलरामपुर के अलग – अलग विभाग के अधिकारी भी पहुचे हुवें थें. आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओ की ओर ध्यान न देकर इस शिविर में किसी प्रभार की दिक्कत या बाधा उत्पन्न न हो इसका ख्याल रखने प्रभारी सिईओ आवभगत में व्यस्त नजर आये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही मस्त रह रहा संकल्प यात्रा , ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं…
जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत चल रहें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहें शिविर में बालिकाओं से सांस्कृतिक लोकल नृत्य की प्रस्तुति दिलाई जा रहीं हैं. शिविर में अतिथियों को बुलाकर उनके समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया जा रहा हैं. पर जो जरुरत मंद कोरोवा जनजाति समुदाय के ग्रामीण हैं उन्हें केवल भीड़ का हिस्सा बनाया जा रहा हैं. अपनी उत्थान का ख्याल रखने ग्रामीण पहुंच तो रहें हैं. लेकिन शासकीय पूरी प्रक्रिया कागजों में सिमट जा रहीं हैं. शासकीय सेवा में शामिल जिम्मेदार अधिकारीयों को इस ओर सुध लेने की आवश्यकता हैं.
देखें वीडियो