एम.सी.बी. प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह के प्रयास से दूसरी बार हुआ क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन, जिला प्रशासन व एम.सी.बी. प्रेस क्लब के मध्य खेला गया मैच, महिला अतिथियों ने आयोजन को लेकर की सराहना…
मनेन्द्रगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन एवं एम.सी.बी. प्रेस क्लब के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया.जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि एम.सी.बी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह के प्रयास से सद्भावना क्रिकेट मैच का दूसरी बार आयोजन किया गया. इस आयोजन की खाशियत होती है कि आयोजन में सभी अतिथि महिलाओं को बनाया जाता है. वहीँ खिलाडी के रूप में प्रशासन की ओर से जिले के कलेक्टर से लेकर सभी आलाधिकारी मैदान में हाँथ आजमाते हैं। वहीँ एम.सी.बी. प्रेस क्लब की ओर से ज्यादा सदस्य होने के कारण मैच खेलने के लिए कई पत्रकार लालायित रहते हैं। मैच सुरु होने से पहले मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मैच की सुरुआत करते हुवे मैदान में हाथ आजमाए उन्होंने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की गेंद पर करारा शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ कराया। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन टीम के कप्तान कलेक्टर एवं एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह की उपस्थिति में टॉस की प्रक्रिया कराई जिसमें एमसीबी प्रेस क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में प्रेस क्लब की शुरूआत काफी निराशाजनक रही, लेकिन सुनील शर्मा और सुरजीत सिंह की जोड़ी ने टीम को मुश्किलों से निकालकर 84 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान कलेक्टर डी. राहुल ने भी बॉलिंग और फील्डिंग की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने शानदार शुरूआत की और 85 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच की अतिथि मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव के द्वारा दोनों ही टीमो को ट्रॉफी भेंट की गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला प्रशासन के आदर्श सिंह को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समेन सुनील शर्मा, बेस्ट बॉलर सुलेमान खान, बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार रमणीक गुप्ता को भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंडर 16 बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में एमसीबी जिले का नाम रोशन करने वाले उभरते खिलाड़ी श्रेयश सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन के पीआरओ लोकेश नेताम एवं पुरातत्व विशेषज्ञ विनोद पांडेय का भी मंच से सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन को विजेता ट्राफी दी गई।