बलरामपुर। चौकी गणेश मोड़ छेत्र के ग्राम खजुरी तुहलू पत्थर पारा में एक ईंट भट्ठा में काम करने वाले तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि राजदेव चेरवा पिता शुखू राम उम्र 28 वर्ष अपने खेत में ईट बनाने का काम चल रहा था। रविवार को दिन में उक्त ईट भट्ठा में दिन में अपने परिवार एवम रिश्तेदारों के साथ भट्ठा लगा कर करीब एक बजे दिन में भट्ठा में आग लगा दिए थे।इसके बाद राजदेव, अपने साथी अजय चेरवा,बनवा, अनुज चरवा के साथ रात में खाना खाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए थे करीब 2 बजे रात्रि अजय भट्ठा के नीचे गिर गया।सुबह 07 बजे जब अपने साथियों को उठाने का प्रयास किया तो वे नही उठे जिसके बाद उसने गाँव वालों को इसकी सूचना दी।सुबह मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामवासियों के मदद से मृतक राजदेव पिता सुक्खू चरवा उम्र 28 वर्ष, बनवा पिता ईस्वरनाथ उम्र 42 वर्ष दोनो निवासी तुहलु पत्थर एवं अनुज पिता नंदलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम असोला थाना अंबिकापुर को जब भट्ठा से नीचे उतारे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।संभवतः भट्ठे में लगी आग के धुएं से उनकी दम घुटने से मौत हुई होगी बहरहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
Related Articles
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में भीषण सड़क हादसा,गैस कटर की मदद से ट्रक को काटकर चालक का हुआ रेस्क्यू।
April 7, 2022
व्यवस्थित रूप से धान उपार्जन सम्पन्न कराने हेतु 14 सहायक समिति प्रबंधकों का किया गया फेर बदल कोचियों तथा बिचौलियों को बिल्कुल संरक्षण नहीं, अधिकारी निभाएं अपनी जिम्मेदारी दो टूक निर्देश
November 30, 2021
Check Also
Close