बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल तातापानी में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेला की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से मेला आयोजित नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष भव्य आयोजन करने के लिए तैयारियां चल रही है. मंदिर परिसर, भगवान शिव की विशाल प्रतिमा सहित आसपास रंग रोगन का कार्य चल रहा है.
प्रसिद्ध है तातापानी का मकर संक्रांति मेला
बलरामपुर: जिले के तातापानी में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाला मेला पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है तातापानी का मेला 14 जनवरी से शुरू होने वाला है जो 16 जनवरी तक चलेगा तातापानी के मेले में बलरामपुर रामानुजगंज सहित झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचते हैं.
दो वर्षों बाद हो रहा मेला का आयोजन
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से तातापानी मेला आयोजित नहीं हो पाया था पिछले वर्ष 2022 में मेले की सभी तैयारियां पूरी हो जाने के बावजूद अंतिम समय में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा कोविड मामले में वृद्धि को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया था लेकिन इस बार जोर शोर से मेले की तैयारियां चल रही है.
कलेक्टर कर चुके हैं दौरा
तातापानी में प्रति वर्ष मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर विजय दयाराम दिसंबर महीने से अब तक कई बार तातापानी का दौरा कर चुके हैं साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मेले के संबंध में जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
क्यों प्रसिद्ध है तातापानी
तातापानी अपने गर्म जल स्त्रोत के लिए छत्तीसगढ़ सहित देशभर में प्रसिद्ध है यहां धरती के गर्भ से अनवरत हजारों वर्षों से गर्म पानी निकल रहा है. तातापानी में अनेकों गर्म पानी के कुंड है जहां से गर्म पानी निकल रहा है शासन प्रशासन के द्वारा इसके संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.