न्यूजडेस्क वाड्रफनगर- मंदिरों में घरों में और पंडालों में आपने भजन कीर्तन तो होते जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी थाना के सामने बैठकर भजन कीर्तन होते देखा है जी हां सुनने और देखने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन बलरामपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कुछ ऐसा ही हुआ है। जिले के बसंतपुर थाना के सामने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में भाजपाई बैठे हुए हैं और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भजन कीर्तन कर रहे हैं। किसी के हाथ में झाल है तो किसी के हाथ में मजीरा कोई ढोलक बजा रहा है तो कोई ताली से ही कीर्तन में गाना गा रहा है दरअसल यह भजन कीर्तन पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है।
जिनके खिलाफ हुई है कार्रवाई वह हैं गौ सेवक?- इस मामले की जानकारी मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गौ तस्करों से पैसा लेने के आरोप में जिन युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है वह गौ सेवक है। रामविचार नेताम ने बताया कि आशीष दुबे विकास श्रीवास और प्रियम दुबे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि यह वह लोग हैं जो अपना खर्च करके गौ माता की सेवा करते हैं इन पर गलत तरीके से कार्रवाई की गई है।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो-लगभग 3 से 4 दिन पहले पुलिस की टीम ने गौ तस्करों से पैसा लेने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और भाजपा समर्थक इसी का विरोध कर रहे हैं और पुलिस पर फर्जी केस दर्ज कर बेगुनाहों पर कार्रवाई का आरोप लगाया है। कल दोपहर को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और उनके साथ भाजपा समर्थक बसंतपुर थाना पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी की उसके बाद भाजपा का यहां अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शाम होते ही सभी लोग दरी व अन्य चीजें बिछाकर जमीन पर बैठकर और भजन कीर्तन पुलिस के खिलाफ करने लगे उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में भाजपाइयों के इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी धीरे-धीरे जैसे ही अन्य भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को लगी वहां भीड़ बढ़ने लगी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर हुई है कार्रवाई- वहीं इस पूरे मामले में मीडिया ने जब जिले के एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उन्होंने बताया कि जो साक्ष्य मिले हैं जिसमें फोनपे के माध्यम से पैसे लिए गए हैं उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की गई है साथ ही एडिशनल एसपी ने बताया कि आगे जो तथ्य सामने आएंगे वह सबके सामने रखे जाएंगे।