छत्तीसगढ़बलरामपुर

निर्धारित समय-सीमा पर राजस्व प्रकरणों का करें निराकरण, लंबित प्रकरणों में लाये तेजी,,,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

बलरामपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली और उनके काम-काजों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानों से होती है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन की होती है। उन्होंने किसानों की लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को उनके मूल कार्यों के संपादन जैसे राजस्व वसूली, अतिक्रमण के प्रकरण, रिकार्डों के संशोधन, ऋण पुस्तिका का वितरण, भू-अर्जन के प्रकरणों, कोर्ट में लंबित प्रकरणों आदि कार्यों को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से बीज भण्डारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिले में सोयाबीन की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 हेक्टेयर भूमि में सोयाबीन की खेती करने का लक्ष्य उप संचालक कृषि को दिये। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से पहुंच विहीन केन्द्रों में खाद्यान्न भण्डारण स्थिति तथा राशन कार्ड वितरण की जानकारी ली। उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों व कॉपरेटिव निरीक्षकों को अनुभाग कार्यालय में बैठने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने नये तहसील डौरा, चान्दो एवं रघुनाथनगर में भवन बनाने हेतु जमीन चिन्हांकित कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुभाग एवं तहसील के पुराने दायरे पंजी तथा पुराने निराकृत प्रकरणों को जिला अभिलेखागार में जमा करने के निर्देश दिये, साथ ही कार्यालय में स्थापित रिकार्ड रूम का सतत् निरीक्षण कर व्यवस्थित रखने को कहा। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने भुईया सॉफ्टवेयर में आधार प्रविष्टि, डिजिटल हस्ताक्षर, सॉफ्टवेयर में अभिलेखा शुद्धता, नक्शा बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों पर गहन समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एल. गायकवाड़ व श्री आर.एन.पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप संचालक कृषि, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button