Uncategorized

नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मंत्री कवासी लकमा पर किया पलटवार: कहा-पहले अपना गिरेबान झांके लकमा,पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी दिया बयान: कहा जो बयान दे रहे हैं थोड़ा उनसे पूछिये…पीते हैं कि नहीं…

एमसीबी। चिरमिरी पहुंचे नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कैबिनेट मंत्री कवासी लकमा पर पलटवार करते हुवे बड़ा बयान दिया है। नारायण चंदेल ने जहां मंत्री कवासी लकमा को अपने गिरेबान में झांकने की नाशिहत दी. वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा पहले उनसे पूछिये की वह पीते हैं कि नहीं। दरअसल इन दिनों प्रदेश में शराब को लेकर सियासत चल रही है.छत्तीसगढ़ की प्रमुख दोनों राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। एक ओर जहां भाजपा शराब बंदी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने में लगी है. वहीं बीते दिनों भाजपा के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के वायरल वीडियो पर बयान देते हुवे कहा था कि भाजपा सुबह राम-राम करती है और शाम होते ही दो-दो पैक लगाती है। इस पर नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कवासी लकमा के बयान को कोई तवज्जो नहीं देता है. हम उनके बयान को कांग्रेस का बयान नहीं मानते।

बाइट-नारायण चंदेल नेताप्रतिपक्ष

वहीं पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि जो बयान दे रहे हैं पहले उनसे पूछिये वह पीते हैं कि नहीं उसके बाद इस विषय मे बात करेंगे

बाइट- धरमलाल कौशिक-पूर्व नेताप्रतिपक्ष

Related Articles

Back to top button