बलरामपुर

शीतलहर का प्रकोप जारी है. खेतों के पुआल पर बर्फ की चादर

उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.जिस कारण बलरामपुर रामानुजगंज जिला शीतलहर की चपेट में है. यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दिनभर बह रही ठंड हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया

बलरामपुर जिले में 26 जनवरी तक हल्की बारिश हो रही थी साथ ही आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन 27 जनवरी की सुबह से मौसम पुरी तरह से साफ हो गया और बादल छंट गए जिसके बाद से कड़ाके कि ठंड पड़ रही है शीतलहरी हवाओं ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है.

अलाव जलाकर रहे ग्रामीण

कड़ाके कि ठंड से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव जलाकर ताप रहे हैं.

मौसम खुलने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है आज बलरामपुर जिले में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं रात को न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button