अम्बिकापुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने इस अम्बिकापुर जनपद क्षेत्र में सभी गैर व्यवसायिक गतिविधियों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से ज्यादा पाए जाने के फलस्वरूप सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पुल, जिम, पुस्तकालय बंद रहेंगे। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई होगी। स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नही होगी,किन्तु ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगीं।वहीं व्यापमं और पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे।