छत्तीसगढ़बलरामपुर

सांसदीय सचिव ने किया कोल खदानों का दौरा,,,अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार…

राजपुर। बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आज राजपुर क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों का दौरा किया और लापरवाही पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई।संसदीय सचिव ने महान 3 कोल खदान को आगामी आदेश तक सारे काम बंद करने के निर्देश दिए हैं और इस पर मॉनिटरिंग के लिए तहसीलदार और माइनिंग अधिकारी को जिम्मा सौंपा है। खदान बंद नहीं होने पर संसदीय सचिव ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


       राजपुर क्षेत्र में कोयला की दो खदानें संचालित है जिसमें महान टू और महान 3 शामिल है। यह कोयला खदान पिछले 10- 11 सालों से कोयले का उत्खनन कर रही हैं लेकिन आज जब संसदीय सचिव ने इनसे विकास के कार्य की जानकारी ली तो कागजों के आंकड़ों के अनुसार महान 3 कोल खदान से पिछले 7 सालों में सिर्फ 14 लाख के ही विकास के काम किए हैं इससे इनके सारे दावे फेल हैं। इसके अलावा यहां लगभग 350 लोगों को नौकरी भी दी जानी थी जिसमें सिर्फ लगभग डेढ़ सौ लोगों को ही नौकरी दी गई है इसमें भी एसईसीएल की बड़ी लापरवाही दिख रही है। इन्हीं सब मामलों को लेकर और बेहतर कार्य करने के निर्देश देते हुए संसदीय सचिव ने एसएससीएल के सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और आगामी आदेश तक महान 3 कोल खदान को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक यहां व्यवस्था सुधर नहीं जाती कोयले का उत्खनन नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button