राजपुर।बरियो क्षेत्र में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बरियों पुलिस ने बताया कि 09 अक्टूबर को प्रार्थिया महादेवपारा निवासी सकुंतला देवी पति स्व. नरेश पटेल निवासी बरियों चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 08 अक्टूबर को अपनी बहु के साथ घर में सोई थी तभी रात्रि करीब 10.45 बजे घर के आलमारी खोलने का आवाज आया तो जाकर देखी की कोई चोर आलमारी से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था।चोर प्रार्थिया को देखकर भाग गये। चोरों के भागने के बाद आलमारी चेक की तो उसमें रख हुआ नगदी रकम 3500.00 रूपये नही था।वहीँ दूसरे मामला 10 अक्टूबर की है जहाँ बरियों मंदिर पारा निवासी प्रार्थिया रजनी भगत पति श्री अभिराम भगत उम्र 30 वर्ष चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09 अक्टूबर के रात्रि करीब 08.00 बजे बरियों दुर्गा पूजा मंदिर में आरती में गई थी वहां से वापस आई तो घर में देखी कि चोरी हो गया था एवं ट्राली बैग में रखा हुआ नगदी रकम 3000.00 रूपये व एस.अ.बी.आई.ए.टी.एम.एवं पेन कार्ड एवं ममता तिवारी का नगदी रकम 500.00 रूपये का नोट जिसमें लाल रंग के पेन से नाना नानी लिखा हुआ था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे।जिसके बाद पुलिस ने नगर में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की वारदात की गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी आने उच्च अधिकारियों को दी।जिसके बाद चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने टीम रवाना हुई थी। विवेचना दौरान लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी इसी बीच ग्राम बरियों के ही संजय गोंड़ पिता सिरजन उम्र 38 वर्ष एवं अन्य विधी से संघर्षरत बालक को घटना दिनांक को चोरी हुये स्थान पर घुमते फिरते देखा गया था।पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह सहित प्रधान आरक्षक अभिषेक दुबे,अश्विनी सिंह आरक्षक जुगन साय पैकरा, बबलू बेक, काशीराम भगत, नागेन्द्र पाण्डेय, रिंकू गुप्ता, प्रदीप यादव, नेतराम पैकरा, हीराचंद भास्कर,महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े, पुन्नी यादव सक्रीय थे।