छत्तीसगढ़बलरामपुर

“हमर लैब” का हुआ शुभारंभ,,,ग्रामीणों को मिलेगा कम दर पर जाँच का लाभ…

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत शासकीय लैब “हमर लैब” का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।
       छत्तीसगढ़ के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार ने गंभीर बीमारियों की जांच हेतु नवीन उपकरणों की व्यवस्था कर कम दरों पर खून जांच करने के उद्देश्य से शासकीय लैब “हमर लैब” का शुभारंभ किया गया है।
         “हमर लैब” में नवीन उपकरणों को लगाकर खून की 40 से 70 प्रकार की जांच मात्र 50 रुपये से कम खर्च में किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस सार्थक पहल से लोगों को कम खर्च में कई बीमारियों का जांच किया जाएगा।इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जनता की बीमारियों में होने वाले महंगे जांच की खर्च का बोझ को काफी कम करने का प्रयास कर रही है।इस पहल से ग्रामीण जनता को राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। लैब के शुभारंभ पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी अपना ब्लड टेस्ट कराया।


       राजपुर विकासखंड के 70 ग्राम पंचायत के करीब सवा लाख आबादी को इस लैब के माध्यम से फायदा मिलेगा। पहले लोगों को खून जांच कराने के लिए निजी अस्पताल व निजी लैब में जाना होता था जहां लोगों के काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब क्षेत्र में “हमर लैब” खुल जाने से आम लोगों को निजी संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा और पैसे भी कम लगेगी।
  छत्तीसगढ़ सरकार की योजना “हमर लैब” के द्वारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड ग्रुप,डायबिटीज,लिवर,किडनी,यूरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस,हेपिटाइटिस ए,बी व सी,हेमेटोलॉजी,बायोकेमेस्ट्री,माइक्रोबायलॉजी,सेरोलॉजी समेत 90 प्रकार की जांच की जाएगी इस इन सभी के लिए लोगों को 50 रुपये से कम खर्च में जांच की व्यवस्था की गई है।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button