बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत लुर्गी मैं हाथियों ने रात्रि मैं झारखंड से भंवरी से होते हुए छत्तीसगढ़ के लुर्गी कनकपुर के 7 ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त एवं फसल नुकसान किया था। इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी को जैसे ही सुबह लग लगी वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचित करते हुए डीएफओ बलरामपुर लक्ष्मण सिंह द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रम किया एवं ग्रामीण से चर्चा की ग्रामीणों की नुक्सान का जायजा मुवाजा राशी का आकलन करने के लिए वन विभाग के स्टाफ को निर्देशित किया तकी प्रभावित ग्रामीणों को मुवावजा राशी का भुगतन तत्काल किया जा जा सके मुझे डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने ग्रामीणो को समझाइश दी है की हाथियों से संपर्क दूर रहे वही उन्होंने ग्रामीणों को कहा हैकि करंट प्रभावित तार को और ऊपर कर ले तर जिस्से जंगली हाथी को किसी प्रकार की कोई चोट या हानि न पहुँचे वही वन मंडला अधीरी लक्ष्मण सिंह द्वारा सभी 7 प्रभावित मकानो का जयाजा लिया ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार लुर्गी में रात्री को हाथी का दाल झारखंड से आया था और पुन: झारखंड के ग्राम भावरी की चला गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी।
Related Articles
Check Also
Close
-
भाजपा का विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…July 26, 2021