छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा: पुताई के दौरान गिरा छज्जा, मजदूर के दोनों हाथ टूटे,,,,

बलरामपुर न्यूज डेस्क -जिले के राजपुर में सरकारी बिल्डिंग में पुताई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पशु चिकित्सालय भवन में मजदूर पुताई कर रहे थे उसी दौरान छज्जा गिर गया जिससे पुताई कर रहा है एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है। लगभग 11 फीट से नीचे गिरने के कारण मजदूर के दोनों हाथ और एक पैर टूट गया है वहीं सिर और चेहरे पर भी काफी चोटें लगी हैं।

सीएम के संभावित दौरे के कारण पूरे जिले में अभी सभी सरकारी भवनों की पुताई चल रही है इसी कड़ी में राजपुर में संचालित पशु चिकित्सालय भवन का भी पुताई कराया जा रहा है था। भवन काफी नया है और कुछ साल पहले ही बनकर तैयार हुआ था लेकिन घटिया निर्माण के कारण यह पूरी तरह से खराब हो चुका है पुताई के दौरान एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया और उसमे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हादसे को 2 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक घायल मजदूर से मिलने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है सिर्फ अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी मरहम पट्टी कराई है।

नई बिल्डिंग के हालात देखकर पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर अब खुद के पैसे से पुरानी बिल्डिंग में सीट लगवाना शुरू किया है डॉक्टर का कहना है कि नया भवन से कब कौन हादसा हो जाएगा यह पता नहीं इसलिए कम से कम जान बची रहे इसलिए पुराने भवन को रहने लायक तैयार कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button