बलरामपुर

अकलतरा से पकड़ाया इंजीनियर्स से मारपीट का पहला आरोपी, 9 अभी भी फरार…

राजपुर– पुलिया की जांच करने पहुंचे RES विभाग के अधिकारियों से बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को जांजगीर चांपा के अकलतरा से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।

मामला 11 अगस्त की है जब RES के एसडीओ जितेंद्र देवांगन के नेतृत्व में 3 एसडीओ और सब इंजीनियर के साथ 6 सद्स्ययी जांच टीम करजी गांव में पहुंची हुई थी। जांच टीम को यहां एक पुलिया की जांच करनी थी जिस पर यह आरोप लग रहा था कि बिना निर्माण के ही पुलिया का सत्यापन कर दिया गया है। जांच टीम पर यहां पर ग्रामीणों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उन पर हमला कर दिया था और अधिकारियों को बंधक बनाकर बुरी तरह मारपीट किया था।

घटना के दूसरे दिन अभियंता संघ ने पहुंचकर राजपुर थाने में इस घटना का मामला दर्ज कराया था जिसमें 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ग्राम पंचायत करजी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे इस मामले में आज रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने एक आरोपी बैजू राम को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने कहा कि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button