अवैध धान परिवहन एवं बिचौलियों पर पुलिस की कार्रवाई 70 बोरी धान अंतर राज्य सीमा से की गई जब्त
बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है । धान खरीदी के साथ विचोलियां भी सक्रिय हो गए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह बिचौलियों पर लगाम लगाने में लगा हुआ है । जिसको साथ ही जिले से लगे हुए अंतर राज्य सीमा झारखंड, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश पर भी कड़े पहरे बैठा दिए गए हैं ।
ताकि कोई भी विचालिया धान की हेराफेरी ना कर सके। इसको देखते हुए जिले में बड़ी कार्यवाही भी चल रही है ।जहां आज विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के चिनिया के कनहर नदी के पास झारखंड से अवैध धान छत्तीसगढ़ के कनहर नदी के किनारे रखी हुई है। जिस पर तत्काल विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर अवैध तरीके से रखे हुए धान पाया गया। पुलिस के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस को नहीं मिला जिससे या पुष्टि नहीं हो पाया कि धान कहां से आ रहा था और कहां ले जाने की फिराक में थे। विजय नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र झा ने बताया कि झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान ला कर बिचौलियों के द्वारा खपाने के फिराक में थे। बिचौलियों ने जैसे ही पुलिस को देखा अवैध 70 बोरी धान को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए धान को थाने ले आई है।