राजपुर। विगत 9 फरवरी से विकासखंड के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।शुक्रवार को इस धरना प्रदर्शन को तेंदूपत्ता प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी और राजपुर नगर पंचायत के पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूरन चंद जायसवाल ने अपना समर्थन दिया है।
इस दौरान अपने उद्बोधन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पार्षद पूरन चंद जयसवाल अपने ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए नजर आए उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस अपने जन घोषणापत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए जो वायदे किए थे जो आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया है जो बड़े दुर्भाग्य की बात है।अगर सरकार इनको पूरा नहीं करती है तो मेरे द्वारा कांग्रेस के लिए वोट मांगने का काम नहीं करूंगा यह मै संकल्प लेता हूँ।वहीँ तेंदूपत्ता प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की माँग जायज है सरकार बनने से पूर्व कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में इनकी माँगो को जोड़ा गया गया थाऔर कहा गया था कि अगर सरकार बनती है तो इनकी माँगो को पूरा किया जाएगा।अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस में खिलाफ जाकर सरकार का विरोध कर रही है तो ऐसे में निश्चित रूप से सामरी विधानसभा से कांग्रेस अपनी सीट नहीं बचा पाएगी।