न्यूज़ डेस्क। प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव के प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सभी जिला संगठन प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य व आदिवासी प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कि कांग्रेस संगठन के लिए दौरा कर बैठक आयोजित की। मरवाही के सेमरदरी में आयोजित बैठक में श्रीमती मरकाम ने आदिवासी कांग्रेस के जिला संगठन के गठन के लिए चर्चा के साथ ही प्रत्येक बूथ में 5-5 लोगों का कमेटी गठन करने के लिए भी चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार में आदिवासियों की हित में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। बैठक के दौरान श्रीमती मरकाम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन बढ़ाए जाने एवं मिट्टी तेल की कीमतों को कम किए जाने की मांग की।बैठक दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित आदिवासी कांग्रेसी गण उपस्थित थे।