कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें वाद-विवाद,भाषण और चित्रकला से संबंधित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया संविधान के निर्माता भारत रत्न से सम्मानित डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर भाषण व चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वहींअंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता में अर्पिता पाठक व मौली अग्रवाल प्रथम प्रत्यूष बोथरा व मृगांक शिवहरे द्वितीय प्रार्थना जैन तृतीय स्थान पर रहे वही भाषण प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा छठवी अ से प्रथम आरुष सरोदे द्वितीय समीर ओराम तृतीय अंशदीप पुरी और अलंकृत सिंह रहे कक्षा छठवीं ब से अक्षत गोयल प्रथम सिद्धांत पोद्दार द्वितीय युग मनोचा तृतीय स्थान पर रहे कक्षा सातवीं अ से ऋषभ सिंह प्रथम अभिनव कक्कड़ द्वितीय वैभव सोनी तृतीय स्थान पर रहे कक्षा सातवीं ब से निष्ठा सोनावत प्रथम जारा हसन द्वितीय प्रांजल कातेला तृतीय स्थान पर रहे कक्षा आठवीं से मानसी यादव प्रथम अंतरा गुप्ता द्वितीय तरुण कुमार तृतीय स्थान पर रहे कक्षा नौवीं से अरकम खान प्रथम अक्षय जैन द्वितीय देवांश अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे कक्षा दसवीं में आरुषि अग्रवाल प्रथम आनंदिता मित्रा द्वितीय निपुण जैन तृतीय पर रहे कक्षा बारहवीं से जैनब फातिमा प्रथम व हितैषी जैन द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे जिसमें कक्षा छठवीं से सार्थक पंसारी प्रथम कक्षा सातवीं से अनन्या गुप्ता प्रथम व दृष्टि जैन द्वितीय स्थान पर रहे कक्षा आठवीं से समर नाकरा प्रथम रुद्र प्रताप तिवारी द्वितीय व नील सेतुआ तृतीय स्थान पर रहे कक्षा नवमी से दीक्षा नायर प्रथम हर्षिता सिंह द्वितीय व अभिनव कुमार तृतीय स्थान पर रहे कक्षा दसवीं से मानसी सिंह प्रथम ऋषि कातेला द्वितीय वह संस्कृति गुप्ता व श्रेयांश मरकाम तृतीय स्थान पर रहे कक्षा बारहवीं से अलहम अंसारी प्रथम एंजल शुक्ला द्वितीय व रिद्धिमा वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। संस्था के प्राचार्य श्री पी रविशंकर व उपप्राचार्य श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा जी ने सभी विजेताओं को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की कार्यक्रम को सफल बनाने में व छात्रों को मार्गदर्शन विद्यालय की शिक्षिका अंशुल वर्मा, रूबी पासी तनु सोनी, फातिमा सोगरा, प्रिया चक्रवर्ती, श्रेजल पासी, केसरवानी, अमरनाथ राव, राज देशपांडे, विशाल कटारे, अभिषेक शाह, बुद्धेश्वर जायसवाल, रिंटू पॉल, रामकुमार ने किया।