बलरामपुररामानुजगंज

डीलिस्टिंग की माँगको लेकर महा रैली

बलरामपुर में आज डीलिस्टिंग की माँग को लेकर जनजातिय सुरक्षा मंच के बैनर तले हजारों आदिवासी सड़को पर उतरे और धर्मान्तरित आदिवासियों पर दोहरे लाभ लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें आदिवासियो की सूची से बाहर करने की माँग की। जिला मुख्यालय में आज जनजातिय सुरक्षा मंच के बैनर तले संयोजक गणेश राम भगत,राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के साथ हजारो की संख्या में आदिवासी सड़को पर उतरे।

हजार से अधिक आदिवासियों की बाजार परिसर से रैली शहर में भ्रमण करते हुए आम बगीचा पहुँची जहाँ यह रैली सभा में तब्दील हो गई।आदिवासी समाज के नेताओ का आरोप है की आदिवासी समाज के लाखों लोग धर्मान्तरित हो गए हैं और वो आदिवासी के साथ अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कर दोहरी लाभ ले रहे हैं।

सभी धर्मान्तरित लोगों को डीलिस्टिंग करते हुए उन्हें सिर्फ अल्पसंख्यक वर्ग का लाभ मिले ना की आदिवासी का।

बाईट 1- राम विचार नेताम_(राज्य सभा सांसद)
बाईट 2- नंदकुमार साय (जनजाति मोर्चा )
बाईट 3 – गणेश राम भगत(राष्ट्रीय संयोजक जनजातीय सुरक्षा मंच)

Related Articles

Back to top button