तिरँगामय हुई धरती, पूर्व मंत्री श्री रामविचार नेताम ने की तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ..
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाने हेतु हर घर तिरंगा अभियान के तहत क12 भारत का हर नागरिक सम्मान के साथ अपने घरों में तिरंगा फहरा सकता है, इसी कड़ी में रामानुजगंज भाजयुमो ने बाइक रैली कर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम जी ने की इस दौरान ग्राम पंचायत लूरगी से कनकपुर तक पूरी धरती तिरँगामय नजर आई.
गौरतलब है कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा संहिता में संसोधन कर भारत के हर नागरिक को अपने घरों में तिरंगा फहराने की स्वतंत्रता प्रदान की गई है, संविधान के इस संसोधन को सम्पूर्ण भारत एक जश्न के रूप में मना रही है, आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है, इसी कड़ी में 13 अगस्त को रामानुजगंज भाजयुमो मण्डल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं ने ऐतेहासिक बाइक रैली कर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसकी शुभारंभ छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री श्री रामविचार नेताम जी ने की, यह यात्रा ग्राम पंचायत आरगाही से शरू होकर रामानुजगंज भ्रमण कर लूरगी की ओर प्रस्थान की तत्पश्चात ग्राम पंचायत लूरगी से शुरू होकर कनकपुर, महावीरगंज होते हुए विजयनगर भाला तक गई जिसमें लगभग 500 बाइक के साथ 2 किलोमीटर लंबी लाइन के साथ तिरंगा यात्रा से आसपास की धरती पूरी तरह तिरँगामय नजर आई, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम जी की अगुवाई में उमड़ा यह जनसैलाब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि रामानुजगंज से निकाली गई तिरंगा यात्रा का यह जनसैलाब ऐतेहासिक थी आज से पहले ऐसे आपार जनसबैलाब के साथ ऐसी रैली कभी नहीं निकाली गई थी,
किसान मोर्चा ने भी निकाली तिरंगा रथ यात्रा, भीगते हुए रथ यात्रा में शामिल हुए रामविचार नेताम
युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली के आयोजन के साथ किसान मोर्चा के बैनर तले तिरंगा रथ यात्रा का भी आयोजन किया गया था, माननीय श्री रामविचार ने के साथ बाइक रैली का यह काफ़िला जैसे ही महावीरगंज चौक पहुंची मूसलाधार बारिश होने लगी परंतु वहां भी रामविचार नेताम जी नहीं रुके और भीगते हुए विजयनगर से भाला तक तिरंगा रथ यात्रा कर एक मिशाल कायम की है, इस दौरान विभिन सार्वजनिक जगह पर भीगते हुए तिरंगा फहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रगान भी की जिसके चलते उनकी खूब तारीफ हो रही है, जन वक्तव्य के अनुसार पूर्व मंत्री रामविचार अपने इसी छवि के कारण लोगो के हृदय में जगह बनाने में सफल होते हैं, लोगों ने कहा कि इतनी मूसलाधार बारिश में भीगते हुए रथ यात्रा कर तिरंगा फहराना एक माटी पुत्र की पहचान है, वहीं पूर्व मंत्री रामविचार ने कहा कि इतनी मूसलाधार बारिश में भीगकर भी समस्त लोग डटे रहे ये देशप्रेम के भावना से ओतप्रोत परिलक्षित हो रही है, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने समस्त लोगों का धन्यवाद देते हुए फ्लैग कोड के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के टिप्स भी दिए