बलरामपुररामानुजगंज

रामानुजगंज तहसील के ग्राम रामपुर में अवैध रूप से संचालित राईसमिल को जिला प्रशासन टीम द्वारा सील किया गया

बलरामपुर जिले तहसील रामानुजगंज के ग्राम रामपुर में अवैध रूप से संचालित राईसमिल को डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्ठे एवं उनके टीम द्वारा मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर सील करने की कार्यवाही की गई।
ग्राम रामपुर में अवैध रूप से संचालित राईसमिल की जांच करने पर संचालक उपेन्द्र गुप्ता, पिता रमेश गुप्ता द्वारा उक्त राईसमिल के संचालन से संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया।

जांच के दौरान उक्त राईस मिल में अवैध रूप से चावल अनु वस्तु रखी गई थी जिससे संचालित राईस मिल में उपेन्द्र गुप्ता संचालक मॉ लक्ष्मी राईसमिल पुरानडीह एवं सुरेश गुप्ता उपस्थित पाये गये। जांच के दौरान राईसमिल में 50 क्विंटल चावल, 100 क्विंटल कनकी, 150 क्विंटल धान तथा 3 हजार नग जूट बारदाना एवं 700 नग विपणन संघ का प्लास्टिक बारदाना पाया गया, जिसे मौक पर जप्त किया गया। इसी प्रकार राईसमिल परिसर में ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 0264 में लोड विपणन संघ प्लास्टिक बारदाना में 100 क्विंटल चावल, पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एच 7735 में 26 क्विंटल चावल को जप्त कर उपेन्द्र गुप्ता की सुपुर्दगी में दिया गया।
मॉ लक्ष्मी राईसमिल पुरानडीह के संचालक उपेन्द्र गुप्ता द्वारा बिना पंजीयन कराये ग्राम रामपुर में अवैध रूप से राईसमिल का संचालन करने पर डिप्टी कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत उक्त राईसमिल को मौक पर ही सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button