छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

श्री अमर चंद जैन डेयरी फार्म हड़ताल में नहीं होगा शामिल, अपने ग्राहकों को नियमित रूप से दूध सहित अन्य सामग्री करेगा सफ्लाई, दूध हड़ताल की खबर के बाद लिया निर्णय…

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ दूध व्यवसायियों के द्वारा दूध हड़ताल की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद श्री अमर चंद जैन डेयरी फार्म ने फिलहाल हड़ताल में हड़ताली दूध व्यसायियों के साथ जाने और दूध सफ्लाई बंद करने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि रविवार 25 सितंबर को मनेन्द्रगढ़ दूध व्यवसायियों ने एक बैठक कर दूध के भाव बढ़ाने और बाहर से आने वाले मिलावटी दूध एवं इससे संबंधित खाद्य सामग्री को रोकने की मांग को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि कल दिनांक 26 सितंबर से सुरु हो रहे नवरात्र के पर्व के कारण हड़ताल एक अक्टूबर से करने का निर्णय लिया गया है।

इसकी सूचना सोशल मीडिया में जैसे ही वायरल हुई दूध सेवन करने वालों में चिंता होने लगी और श्री अमर चंद जैन डेयरी फार्म के संचालक को फोन आने लगे कि हमें दूध मिलेगा की नहीं। इस पर श्री अमर चंद जैन डेयरी फार्म के संचालक ने कहा कि यह बात सही है की डेरी इंडस्ट्री के लिए अभी का समय प्रतिकूल है. पशु आहार और अन्य सभी सामग्री की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है. मगर हमें ज्ञात है कि दूध प्रत्येक परिवार की प्राथमिक आवश्यकता है, हमारा संस्थान सप्लाई और क्वालिटी को लेकर बहुत सजग है। जिसके कारण हमने कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन और विषम परिस्थितियों में भी अपने ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सप्लाई को कभी बाधित नहीं होने दिया है. और वर्तमान समय मे भी हम प्रेम श्री परिवार के सदस्यों अपने ग्राहकों को आस्वस्त करते हैं कि हम समय पर दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति हमारे संस्थान से जरूर होगी. और कभी भविष्य में ऐसी स्थिति आई तो भी हम अपने ग्राहकों को समय पूर्व सूचित अवश्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button