संसदीय सचिव की तबियत अचानक हुई खराब,आनन फानन में सीएचसी में कराए गए एडमिट।
न्यूजडेस्क राजपुर-
ब्रेकिंग@बलरामपुर
*सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की तबियत अचानक हुई खराब।
*सीएचसी कुसमी में आनन फानन में कराया गया भर्ती।इलाज जारी।
*चक्कर आने और वीकनेस की है परेशानी।
*डॉक्टरों की टीम कर रही है चेकअप।
न्यूजडेस्क राजपुर-बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की तबियत अचानक खराब हो गई है और उनके सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में उन्हें सीएचसी कुसमी में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।विधायक चिंतामणि महाराज कुसमी में ही क्षेत्र के दौरे पर थे और अधिकारियों की मीटिंग लेने के लिये जा रहे थे तभी उन्हें चक्कर आने लगा और उनकी हालत खराब होने पर तत्काल उन्हें कुसमी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनकी जांच और इलाज में जुट गए हैं।संसदीय सचिव के निज सहायक ने बताया कि तीन दिन पहले भी इनकी तबियत खराब हुई थी और उस समय उन्हें अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।