छत्तीसगढ़बलरामपुर

राज्य की कांग्रेस सरकार से लोगों में असंतोष का माहौल, सरकार भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा-केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,,,

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेश सरकार से समाज के सभी वर्गों में घोर असंतोष व्याप्त होने की बात कही है चारों ओर भ्रष्टाचार, भर्राशाही से आम जनता त्रस्त हो चुकी है , कर्मचारियों का गृह भाड़ा भत्ता हो, महंगाई भत्ता हो,समयमान हो, सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति हो, प्राचार्य वर्ग का समयमान हो, क्रमोन्नत वेतन मान हो, स्थानांतरण हो, प्रमोशन हो, सभी घोर भ्रष्टाचार के शिकार के शिकार हो चुके हैं ।वगैर पैसा, दिए किसी आफिस में कार्य तक नहीं हो रहा है , उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की कलेक्टर से लेकर चपरासी तक बघेल सरकार में बगैर पैसा लिए कार्य नहीं कर रहे हैं, खुले आम कार्यालयों में घूसखोरी चल रही है, बालू-कोयला, खनिज, जंगल-बेचे जा रहे हैं ,भोले भाले किसानों को बड़ी ही निर्लज्जता से ठगा जा रहा है गरीब- निरीह जनता का धर्मान्तरण कराया जा रहा है “ नरवा गरवा घुरवा “ जैसे कार्यक्रम असफल हो चुके हैं , केंद्र सरकार की योजनाओं पर अमल नहीं किया जा रहा हैं ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री नल-जल योजना, उज्जवला योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में भी राज्य का सहयोग नहीं मिल रहा है , प्रधानमंत्री वन धन विकास केंद्र में बिचौलिए कब्जा कर लिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी बच्चों के लिए बनाए जा रहें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए जमीन अभी तक उपलव्ध नहीं कराया जा रहा है बलरामपुर में लगभग स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का अंतिम समय में स्थान बदलकर उसे निरस्त करवा दिया जिससे क्षेत्रवासी केन्द्रीय विद्यालय की सुविधा से अभी तक वंचित हैं ।

उन्होंने बताया कि अनावश्यक कर्ज लेकर राज्य की अर्थ व्यवस्था चौपट कर दी गयी है ,प्रदेश की समझदार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है बड़ी उम्मीद से मोदी जी की ओर देख रही है , मोदी जी के नेतृत्व में सबका विश्वास है , उन्ही के मार्ग दर्शन, प्रेरणा से चलने वाली सरकार प्रदेश में लाने के लिए पूरे प्रदेश की जनता तत्पर है ।

Related Articles

Back to top button