छत्तीसगढ़बलरामपुर

विरोध में उपसरपंच तथा 12 पंच, अब क्या होगा तुम्हारा सरपंच, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव कराने की मांग,,,,

बलरामपुर।। जिले के ग्राम पंचायत मुरका में सरपंच के मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और आज लगभग एक दर्जन पंच और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है और अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन भी लगाया है।


ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में विकास के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं और फर्जी तरीके से पैसों का आहरण किया जा रहा है गांव में न कभी ग्रामसभा बैठी और ना ही कभी अन्य कोई काम हुआ है लेकिन सरकारी पैसों का दुरुपयोग और आहरण लगातार हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे सरपंच से विकास की बात करते हैं तो सरपंच द्वारा उसे किसी भी झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आज एसडीएम से करते हुए सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है जिसमें 14 में से 12 पंच भी शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और लाखों रुपए का आहरण फर्जी तरीके से किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब वे ऐसे तानाशाह को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत की है उनका कहना है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। मामले में एसडीएम ने जांच की बात कही है।

Related Articles

Back to top button