अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता, पत्नी से अवैध संबध के शक में धारदार हथियार से गला काट कर की गई थी हत्या..
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता, पत्नी से अवैध संबध के शक में धारदार हथियार से गला काट कर की गई थी हत्या..
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता
बलरामपुर पुलिस महज 12 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है. धारदार चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया था.
मृतक जमशेद अंसारी मुख्य आरोपी अशरफ अंसारी के पत्नी अवैध संबंध का शक था जिसके कारण अशरफ अंसारी ने योजना बनाकर अपने दो अन्य साथी मकसुद अंसारी और इबरार अंसारी को पैसों का लालच देकर रात में डंडे से हमला किया जिससे जमशेद अंसारी घायल हो गया. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया धारदार चाकू आरोपियों के कपड़े और लकड़ी का डंडा बरामद किया है.
पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.