सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में अक्टूबर माह से आईसीयू की मिलेगी व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ, सीएमएचओ अविनाश खरे ने कार्य का लिया जायजा…
मनेन्द्रगढ़। क्षेत्रीय विधायक व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में अगले महीने अक्टूबर से लोगों को आईसीयू की व्यवस्था मिलने जा रही है. इसके लिए जिले के सीएमएचओ अविनाश खरे की अगुवाई में प्राथमिकता से कार्य कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से जो लाइफ सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था मिलने जा रही है उसमें वेंटीलेटर के साथ अन्य उपकरण भी संचालित किए जाएंगे। ताकि दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित गति से लाइफ सपोर्ट दी जा सके. इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के वनांचल क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश के रामनगर, राजनगर, बिजुरी और कोतमा तक के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं. आईसीयू की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर और मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर करना पड़ता है। वहीं हाइवे के सटे अस्पताल होने के चलते दुर्घटनाओं के केस भी आते है. और इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस लिहाज से मनेन्द्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में बेहतर आईसीयू विकसित करने की आवश्यकता थी. इसके लिए आज सीएमएचओ श्री खरे ने अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान बीएमओ डॉक्टर एस. एस. सिंह, डॉ. प्रकाश जायसवाल, डॉ. प्रसुन्न टोप्पो, डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता, बी.पी.एम भास्कर निराला, आरडी दीवान, दीपक चौधरी,अवनीश पांडे, सौमेंद्र मंडल, जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।