रामानुजगंज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जन्मदिन राष्ट्रीय रोजगार दिवस के रूप में मनाया एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड में चाय एवं पकौड़ी बेचकर विरोध प्रदर्शन किया एनएसयूआई के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है इसलिए हम लोगों के द्वारा उनका जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं।
एनएसयूआई के जिला जिला अध्यक्ष जिला सचिव और एनएसयूआई के जुझारू कार्यकर्ता हूं ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से सिर्फ लोकलुभावन बातें की परंतु आज पूरे देश के युवा अपने आप को छला महसूस कर रहे हैं उन्होंने रोजगार देने की बात कही थी परंतु बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आज उनके जन्मदिन को हम सभी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए बस स्टैंड में चाय एवं पकौड़ी बेचकर विरोध दर्ज कराएं। इस दौरान आकाश यादव, चंदन कुशवाहा, अभिषेक दास, फिरोज रहमान ,समीर खान संदीप ठाकुर सहित एनएसयूआई का कार्यकर्ता उपस्थित रहे।