बलरामपुर

छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नियमितीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के तत्वाधान जिले के 6 ब्लॉक के दैनिक वेतन भोगी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर बलरामपुर को सौंपा छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने अपने नियमितीकरण प्रमुख मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन आज बलरामपुर कलेक्टर को सौंपा है।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ज्ञापन

जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में दैनिक वेतन कर्मचारी से वादा किया था की 1 महीने के अंदर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाएगा लेकिन छत्तीसगढ़ में काबिज होने के बाद कांग्रेस की सरकार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भूल गई है और अढाईसाल पूर्ण होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में किसी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया हे।

ज्ञापन

वही छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं पर उनकी व्यथा सुनने वाला कोई भी नहीं है जिससे मजबूर होकर हो कर रहा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ध्यानाकर्षण हेतु छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर बलरामपुर को सौंपा है हमारी मांगे तत्काल माने छत्तीसगढ़ सरकार एवं अपने जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करें और अपने वादा को पूर्ण करें छत्तीसगढ़ सरकार विनम्र निवेदन छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ बलरामपुर

Related Articles

Back to top button