छत्तीसगढ़बिलासपुर

लंबे इंतजार के बाद अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन फिर दौडेगी पटरी पर,,,लोगो को मिलेगी सहूलियतें…

न्यूज डेस्क। लंबे समय के इंतजार के बाद सरगुजा जिले के बंद पैसेंजर ट्रेनों में से दो को रेलवे ने अगले सप्ताह से शुरू करने की घोषणा की है।
    कोरोना काल के बाद सरगुजा के अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब रेलवे ने अंबिकापुर-शहडोल के बीच 25 जुलाई से एक्सप्रेस तथा 26 जुलाई से अनूपपुर- चिरमिरी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है जिससे लोगो को काफी सहूलियतें मिलेगी।
     गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल
एक्सप्रेस का परिचालन 25 जुलाई से प्रतिदिन शुरू किया ज रहा है। यह गाड़ी अम्बिकापुर से 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे विश्रामपुर 09.35 बजे सूरजपुर. 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, 12.45 बजे अनूपपुर और 13.07 बजे बुढ़ार होते हुए 13.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी।वहीँ गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा यह गाड़ी शहडोल से 14.30 बजे छूटेगी तथा 14.46 बजे बुढ़ार, 15.15 बजे अनूपपुर, 15.50 बजे कोतमा, 16.15 बजे बिजुरी, 17.25 बजे बैकुंठपुर रोड, 18.07 बजे सुरजपुर रोड, 18.52 बजे विश्रामपुर होते हुए 21.00 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी।
    गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है।यह गाड़ी प्रतिदिन चिरमिरी से 09 बजे से छूटेगी तथा 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुए 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी।एवँ गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी अनूपपुर से 18.00 बजे छूटेगी तथा 18:30 बजे कोतमा, 19.00 बजे बिजुरी होते हुए 20.45 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button