छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंजरायपुर

27 सितम्बर को जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे सामूहिक हड़ताल पर

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक एवं जिला कोषालय अधिकारी,  संतोष सिंह ने जानकारी दी है कि फेडरेशन के आह्वान पर जिले के सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी 27 सितंबर 2024 को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे।

सिंह ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारी ही सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं और गारंटी को धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। वे दिन-रात मेहनत कर इन योजनाओं को सफल बनाते हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है। इसी कारण वे 27 सितंबर को हड़ताल करने के लिए बाध्य हुए हैं। उनकी मुख्य मांगों में केंद्र सरकार के समान डीए, एरियर्स राशि का जीपीएफ खाते में समायोजन, और सेवानिवृत्ति पर 240 दिन के बजाय 300 दिन के अवकाश का नगदीकरण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि डीए वेतन का जरूरी हिस्सा है और यदि इसके लिए भी कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़े तो यह सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। यह हड़ताल सांकेतिक है, लेकिन अगर सरकार ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।

सिंह ने यह भी बताया कि 27 सितम्बर को सभी अधिकारी-कर्मचारी “कलम बंद, काम बंद” के तहत बाजारपारा में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

Related Articles

Back to top button