कलेक्टर के निर्देश पर सख्ती, जिले में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण

जिले में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण,रामानुजगंज में कृषि दुकान से एक्सपायरी कीटनाशक जब्त
बलरामपुर, 28 अगस्त 2025।
जिले में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा अवैध भण्डारण एवं बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिलेभर में उर्वरक और कृषि दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि किसानों की सुरक्षा और फसल की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अंतर्गत रामानुजगंज क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण दल ने कार्यवाही की। इस टीम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आनन्द राम नेताम, तहसीलदार मनोज पैंकरा और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने कई कृषि दुकानों का जायजा लिया।
जांच में केशरी मशीन घर नामक कृषि दुकान पर अनियमितता पाई गई। दुकान में रखे गए कन्टेक्ट कवकनाशी सल्फर के 50 पैकेट (लगभग 50 किलोग्राम) की एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी। एक्सपायरी कीटनाशक का उपयोग किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा सकता था। इसलिए मौके पर ही टीम ने पूरे स्टॉक को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी दुकान पर एक्सपायरी या अवैध खाद-बीज और कीटनाशक पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई होगी। ऐसे उत्पाद न केवल फसल के लिए हानिकारक होते हैं बल्कि किसानों की मेहनत और आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत असर डालते हैं।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिले में किसानों को ठगने या उनके साथ धोखाधड़ी करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।