न्यूज डेस्क। बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम ने कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को ज्ञापन सौप अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को पदोन्नति में भी आरक्षण देने की मांग की है।
बरियों निवासी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने अपने ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है। जिसका कुछ भाग नक्सली प्रभावित क्षेत्र है। राज्य में अनुसूचित जनजातियों के अतिरिक्त अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। जनसंख्या के घनत्व की दृष्टि से भी यह राज्य बड़ा है। राज्य में निवासरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग शिक्षा की दृष्टि सामाजिक दृष्टि एवं आर्थिक दृष्टि से आज भी अत्यधिक पिछड़े हुए हैं। आज भी लोकतांत्रिक समाज की मुख्य धारा से वह कोसों दूर है। इसके बावजूद भी उक्त वर्ग के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना बंद कर दिया गया है। जिससे संविधान में दिए गये आरक्षण संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है।उन्होंने निवेदन कर छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत उक्त वर्गों के लोगों को पदोन्नति में भी आरक्षण प्रदान कराने की मांग की है।जिसके लिए उक्त वर्ग के लोग छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि गत वर्षों में सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याओं की सीधी भरती तथा पदोन्नति में पदों की कुल संख्या के विरुद्ध उक्त वर्ग के लोगों के आरक्षण में प्रतिशत की गलत गणना कर आरक्षित पदों के रिक्त पदों के विरुद्ध सामान्य वर्ग के लोगों की पदस्थापना कर दी गयी है। जिससे आरक्षण नियमों की घोर उल्लंघन हुआ है।उन्होंने उत्तानुसार की गई गणना में सुधार कराने एवं भविष्य में इस प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए समस्त नियुक्तिकर्ता अधिकारियों को कड़े आवश्यक निर्देश प्रसारित कराने की माँग की है।