कोरियाछत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का मंच से छलका दर्द, कहा पीछे से मेरा टांग-कुर्ता खींचने का किया जा रहा काम,जिला बनने के बाद श्रेय लेने की लगी है होड़,बयान को लेकर हो रही तरह-तरह की बातें

कोरिया। एमएलए कप के आयोजन में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का मंच से दर्द छलका । उद्घाटन मैच पर बोले जिला बनने के बाद श्रेय लेने की होड़ मची है । लगातार सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें हो रही है. लोग दावे कर रहे हैं कि जिला बनने में मेरा कोई योगदान नहीं। इस तरह की बातें कर के पीछे से मेरा टांग खींचने का काम किया जा रहा है,मेरा कुर्ता खींचा जा रहा है। मगर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जिसको श्रेय लेना है ले ले। आपको बता दें कि अमूमन जब मनेन्द्रगढ़ विधायक जब विपक्ष के नेताओं पर हमला करते हैं तो क्षेत्रीय विपक्ष नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक के बेबाकी से नाम लेकर हमला करते हैं. मगर जब बीती रात उन्होंने मंच से बिना नाम लिए इस प्रकार का बयान दिया तो लोगों में तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस में अंदरूनी कुछ ठीक चल रहा।

इस संबंध जब हमने मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल से जानना चाहा कि आखिर वह कौन है जो पीछे से आपकी टांग और कुर्ता खींचने का काम कर रहा है तो बयान से पलटते हुवे कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है. मैं अपने अलचकों के बारे में बोला है मैं अपने काम के माध्यम से उनको जवाब दे रहा हूँ। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई आपका अपने पार्टी का अपना आदमी है तो मुस्कुराते हुवे उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. हम सभी एक हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में हम सभी काम कर रहे हैं आने वाले पंद्रह बिस साल तक छत्तीसगढ़ महतारी के लिए काम करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button